IND vs WI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने 5 साल के बाद विदेशी धरती पर शतकों का सूखा खत्म किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक निकला।
दरअसल, Virat Kohli ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। Virat Kohli ने Port of Spain में चौका जड़कर अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ा। साल 2002 में इसी मैदान पर Sachin Tendulkar ने अपना 29वां शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मैच में Sachin Tendulkar ने दो रन लेकर अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया था। Sachin ने उस मैच में 117 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़े :- Lasith Malinga Son: अपने पिता की कॉपी हैं डुविन, गेंदबाजी से उखाड़ा मिडिल स्टंप
यह भी पढ़े :- जाने Stuart Broad से जुड़े इन तीन records के बारे में, तोड़ना नामुमकिन
अब Virat Kohli ने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चौका लगाकर यह कमाल दोहराया है। कोहली का वेस्टइंडीज के साथ खास नाता है। Virat Kohli जब भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हैं, बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन बना चुके हैं। कोहली ने पांच साल बाद विदेशी धरती पर शतक जड़ा है। आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ शतक जड़ा था।
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक जड़कर Sir Don Bradman के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में New Zealand के Kane Williamson (28), South Africa के Hashim Amla (28) और Australia के Michael Clarke (28) को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं, एक्टिव खिलाड़ियों में Virat से ज्यादा शतक सिर्फ Steve Smith (32) और Joe Root (30) ने लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में Kohli से ज्यादा टेस्ट शतक Sachin Tendulkar (51), Rahul Dravid (36 शतक) और Sunil Gavskar (34) के नाम दर्ज हैं।
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…