Kuldeep Yadav रिकॉर्ड: West Indies के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में Kuldeep Yadav का जादू सिर चढ़कर बोला। Kuldeep ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। चाइनामैन गेंदबाज की धुन पर Caribbean batsman पूरी तरह से नाचते हुए नजर आए। Kuldeep ने तीन विकेट चटकाने के साथ ही Bhuvneshwar Kumar का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है।

Kuldeep Yadav ने तोड़ा Bhuvneshwar Kumar का रिकॉर्ड :-

India और West Indies के बीच खेली जानी वाली T20I सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक Bhuvneshwar Kumar के नाम था। भुवी ने Caribbean टीम के खिलाफ खेलते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, Bhuvneshwar के इस रिकॉर्ड को अब Kuldeep Yadav ने चकनाचूर कर डाला है। तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन विकेट लेने के साथ ही कुलदीप भुवी से आगे निकल गए हैं। कुलदीप के नाम अब West Indies के खिलाफ T20I में कुल 15 विकेट दर्ज हो गए हैं।

ये भी पढ़े :- ICC Rankings 2023: वनडे रैंकिंग में Shubman Gill ने लगाई लंबी छलांग

IND vs WI: Kuldeep Yadav ने चकनाचूर किया Bhuvneshwar kumar का बड़ा रिकॉर्ड.

Kuldeep नें अपने नाम जोड़ी यह बड़ी उप्लभ्धि :-

Kuldeep ने T20I क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। चाइनामैन गेंदबाज ने यह उपलब्धि सिर्फ अपने 30वें मैच में हासिल की है। Kuldeep भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में Yuzvendra Chahal और Jasprit Bumrah को पीछे छोड़ा है। चहल ने 50 विकेट लेने का कारनामा 34 मैच में किया था, तो बुमराह ने 41 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

ये भी पढ़े :- Kane Williamson injury update: ब्लैक कैप्स विश्व कप के लिए घायल विलियमसन को नामांकित करने पर विचार कर रहा है