Suryakumar Yadav records: Guyana के Providence Stadium में Suryakumar Yadav ने बल्ले से जमकर बवाल काटा। 44 गेंदों में सूर्या ने तीसरे टी-20 मुकाबले की कहानी को पूरी तरह से पलटकर रख दिया। भारतीय बल्लेबाज ने 188 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 83 रन कूटे और एक ही पारी में कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला।
Suryakumar Yadav ने अपनी पारी का आगाज चौके और फिर जोरदार छक्के के साथ किया। Surya शुरुआत से ही अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए और उन्होंने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए। West Indies के गेंदबाज सूर्या के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए और भारतीय बल्लेबाज ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी Surya का बल्ला नहीं थमा और उन्होंने 83 रन की आतिशी पारी खेली।
ये भी पढ़े :- Nicholas Pooran के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, Gayle के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा
Suryakumar Yadav ने अपनी इस पारी में चार छक्के लगाने के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्स का शतक भी पूरा कर लिया है। T20I क्रिकेट में Surya छक्कों की सेंचुरी पूरी करने वाले Virat Kohli और Rohit Sharma के बाद महज तीसरे ही भारतीय बल्लेबाज हैं। Suryakumar ने सिर्फ अपनी 49वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है।
Suryakumar Yadav टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से Caribbean धरती पर खेलते हुए West Indies के खिलाफ दो अर्धशतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। Surya ने इस मामले में Virat Kohli और Rohit Sharma को पीछे छोड़ दिया है। Kohli और Rohit ने T20I क्रिकेट में West Indies के खिलाफ एक-एक फिफ्टी जड़ी है।
You will get MICT vs DSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IND vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get PR vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SWR vs DV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SEC vs JSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…