West Indies ने रचा इतिहास: Florida के मैदान पर West Indies की टीम ने नया इतिहास लिख दिया। पांचवें और आखिरी T20I मैच में Caribbean team ने Hardik की युवा पलटन को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया।
West Indies ने रचा इतिहास :-
Windies की टीम ने भारत को पांचवें टी-20 मैच में पटखनी देने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम करते हुए इतिहास रचा। T20I क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब Caribbean team ने भारत को धूल चटाई है। एक या दो खिलाड़ी को छोड़कर Hardik की युवा सेना पूरी सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ये भी पढ़े :- शुबमन गिल और अर्शदीप ने भारतीय हॉकी टीम के लिए अमेरिका से भेजा खास संदेश
Brandon King ने मचाई तबाही :-
West Indies की ओर से Brandon King ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। King ने निर्णायक मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए। Caribbean batsman ने 55 गेंदों पर 85 रन की आतिशी पारी खेली और टीम को यादगार जीत दिलाकर लौटे।
King को Nicholas Pooran का भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई। Pooran और King के आगे भारतीय बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया। पूरन ने 35 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़े :- World Cup 2023: Virat Kohli पर पूर्व पाक क्रिकेटर के इस बयान से मची खलबली