img

IND vs WI, T20I: Yashasvi-Gill की तूफानी partnership में धुआं-धुआं हुए कई बड़े records

Ansh Gain
1 year ago

Yashasvi-Gill partnership: West Indies के खिलाफ खेले गए चौथे T20I मुकाबले में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही। इस पिक्चर को सुपरहिट बनाने में Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill का बड़ा हाथ रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 15.3 ओवर में 165 रन की तूफानी साझेदारी जमाई और Caribbean team को मैच से पूरी तरह से आउट कर दिया। Yashasvi और Gill ने इस पार्टनरशिप के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी धराशायी कर डाला है।

Yashasvi-Gill ने मचाया कोहराम :-

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। यशस्वी ने पारी के पहली ही गेंद पर चौका जमाकर अपने इरादे साफ कर दिए। वहीं, दूसरे छोर से गिल ने भी एक के एक बाद बेहतरीन शॉट्स लगाए।

छह ओवर के पावरप्ले में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बनाए, तो गिल और यशस्वी ने अपनी शतकीय साझेदारी महज 10 ओवर में कर डाली। गिल 77 रन बनाकर आउट हुए, तो यशस्वी 84 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ये भी पढ़े :- Virat Kohli Instagram Post: कोहली – प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट 11.45 करोड़ रुपये की खबर ‘सच नहीं’, कोहली ने इन खबरों को किया खारिज

IND vs WI, T20I: Yashasvi-Gill की तूफानी partnership में धुआं-धुआं हुए कई बड़े records

दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप :-

Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई। Gill-Jaiswal की यह पार्टनरशिप T20I में भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। Yashasvi और Gill से पहले KL Rahul और Rohit Sharma ने Sri Lanka के खिलाफ साल 2017 में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे। भारत के लिए T20I में सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड Deepak Hooda और Sanju Samson के नाम है, जिन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 176 रन जोड़े थे।

ये भी पढ़े :-आयरलैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया को नहीं मिलेगा कोच का साथ

IND vs WI, T20I: Yashasvi-Gill की तूफानी partnership में धुआं-धुआं हुए कई बड़े records