img

IND vs WI Test 2023: रविचंद्रन आश्विन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाडी

Ansh Gain
1 year ago

रविचंद्रन आश्विन ने रचा इतिहास: आईसीसी के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही इतिहास रच दिया है। डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रविचंद्रन आश्विन रचा इतिहास: आश्विन ने चंद्रपॉल का विकेट लेते ही किया खास मुकाम हासिल :-

कैरेबियाई टीम ने 38 रन के स्कोर में ही अपने शुरुआती दोनों विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही अश्विन ने खास मुकाम अपने नाम किया। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।

बने पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज :-

आर अश्विन (R Ashwin) ने डोमिनिका टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट लेते ही वेस्टइंडीज की धरती पर इतिहास रच दिया। वह टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है, जिन्होंने पिता-बेटे की जोड़ी को आउट किया है।

बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारयण को साल 2011 में नई दिल्ली में LBW आउट किया था। वहीं, पूरे 12 साल बाद आर अश्विन ने IND vs WI के पहले टेस्ट में उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर ये खास मुकाम अपने नाम किया।

Also Read:- Prithvi Shaw ने नई शुरुआत के दिए संकेत और गर्लफ्रेंड Nidhi को टैग कर डाली इंस्टा स्टोरी

IND vs WI Test 2023: 1 विकेट और लेते ही करेंगे अपना 700 विकेट पूरे :-

बता दें कि आर अश्विन अगर 1 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट भी पूरे हो जाएंगे। ऐसे में अश्विन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट और 4 हजार रन बनाने का दोहरा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनने का भी सुनहेरा मौका है।