img

IND vs WI: West Indies में चल रहा Kuldeep Yadav का जादू, इन दिग्गजों के record किये चकनाचूर

Ansh Gain
1 year ago

Kuldeep Yadav record: Guyana में टीम इंडिया की picture सुपरहिट रही। Hardik Pandya की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में West Indies को 7 विकेट से धोया। बल्लेबाजी में Suryakumar Yadav ने महफिल लूटी, तो गेंदबाजी में Kuldeep Yadav ने अपनी धुन पर Caribbean बल्लेबाजों को जमकर नाच नचाया।

Kuldeep Yadav का चला जादू :-

स्टार गेंदबाज़ Kuldeep Yadav ने तीसरे टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। कुलदीप ने एक ही ओवर में Nicholas Pooran और सेट बल्लेबाज Brandon King की पारी का अंत किया। Kuldeep के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में Pooran स्टंप आउट हुए, तो Brandon King गेंद को सीधा Kuldeep के हाथों में मार बैठे।

ये भी पढ़े :- फवाद आलम ने अमेरिका में मौके पाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है

IND vs WI: West Indies में चल रहा Kuldeep Yadav का जादू, इन दिग्गजों के record किये चकनाचूर .

भारतीय स्पिनर के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि :-

Kuldeep ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। चाइनामैन गेंदबाज ने यह उपलब्धि सिर्फ अपने 30वें मैच में हासिल की है। कुलदीप भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में Yuzvendra Chahal और Jasprit Bumrah को पीछे छोड़ा है। Chahal ने 50 विकेट लेने का कारनामा 34 मैच में किया था, तो बुमराह ने 41 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

ये भी पढ़े :- Nicholas Pooran के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, Gayle के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा