Kuldeep Jadeja स्पिन जोड़ी: भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। Barbados में खेले गए इस मैच में Kuldeep Yadav और Ravindra Jadeja की स्पिन के जाल में फंस कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चकरा गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मात्र 23 ओवर में ऑल आउट हो गई। कुलदीप यादव ने चार बल्लेबाजों को आउट किया।
Kuldeep Jadeja की स्पिन जोड़ी ने किया अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम :-
बता दें कि मैच के दौरान कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह भारत की पहली बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी बन गई है, जिसने वनडे मैच में 7 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। जडेजा और कुलदीप ने मिलकर नौ ओवर में 43 रन खर्च करते हुए वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
ये भी पढ़े :- जय शाह ने किया कन्फर्म, जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए खेलने के लिए फिट
🚨 Milestone Alert 🚨#TeamIndia pair of @imkuldeep18 (4⃣/6⃣) & @imjadeja (3⃣/3⃣7⃣ ) becomes the first-ever pair of Indian left-arm spinners to scalp 7⃣ wickets or more in an ODI 🔝 #WIvIND pic.twitter.com/F18VBegnbJ
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
IND vs WI,1st ODI: कुलदीप के स्पिन के जाल से नहीं बच पाए कैरेबियाई बल्लेबाज :-
कुलदीप के स्पिन का जादू कैरेबियाई बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला। कुलदीप ने 3 ओवर में 2 मेडन और 6 रन देकर चार विकेट चटकाए। कुलदीप ने कप्तान शाई होप, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया और जेडेन सील्स को अपना शिकार बनाया।
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli's one-handed grab 🙌
— BCCI (@BCCI) July 28, 2023
Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 😎 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
जडेजा ने हेटमायर को किया क्लीन बोल्ड :-
IND vs WI 1st ODI: जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जडेजा ने हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पारी बेबस नजर आई और मात्र 114 रन का स्कोर बना पाई।