Shreyas Iyer Injury: पीठ की चोट से जूझने वाले भारतीय बल्लेबाज Shreyas Iyer का दर्द अक्सर असहनीय हो जाता था और जब दर्द कम होने का नाम नहीं लेता था तो वह अपने करियर को लेकर ¨चतित (worry) हो जाते थे। आपरेशन से पहले Shreyas दर्द से इतना परेशान हो जाते थे कि वह खुद नहीं समझ पा रहे थे कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं। यह 28 वर्षीय बल्लेबाज अब चोट से उबर गया है और उन्होंने Asia Cup के लिए भारतीय टीम में वापसी की है।
Shreyas Iyer को सताने लगा था करियर का डर :-
Iyer ने चोट के दिनों के अपने संघर्ष को याद करते हुए BCCI से कहा, ‘यह वास्तव में स्लिप डिस्क था जिससे मेरी तंत्रिका (nerve) दब रही थी और दर्द पांव की छोटी उंगली तक जा रहा था। यह भयावह दौर था। यह असहनीय दर्द था और मैं समझ नहीं पा रहा था कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। मैं उस स्थिति में पहुंच गया था जहां मुझे एहसास हुआ कि अब मुझे ऑपरेशन करवाना ही होगा। Physio और experts ने मुझसे कहा कि ऑपरेशन करवाना बेहद जरूरी है।’
ये भी पढ़े :- UP T20 League 2023: भुवनेश्वर कुमार ने Noida Super Kings के फैंस को दिया खास मैसेज
साथियों का किया Iyer ने धन्यवाद :-
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अपने साथियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने मुश्किल दौर में उनका साथ दिया और टीम में वापसी पर उन का तहेदिल से स्वागत किया। Shreyas Iyer ने कहा, टीम में शामिल होकर और चारों तरफ खुशनुमा चेहरे देखकर बहुत खुशी हो रही है और मैं वापसी करके रोमांचित हूं।
ये भी पढ़े :- Chaya Mughal ICC महिला टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर 2023 में UAE का नेतृत्व करेंगी