IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir ने IPL की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आगामी IPL 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में लौट आए हैं। गौतम गंभीर KKR टीम में बतौर मेंटर शामिल हुए हैं।
आपको हम बता दे कि गंभीर ने IPL में बतौर कप्तान KKR को 2012 और 2014 का ख़िताब जिताया था।
गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “मैं वापस आ गया हूं, मेरा नंबर अब 23 है।” KKR ने भी इसकी पुष्टि की है। कोलकाता ने गंभीर का स्वागत करते हुए लिखा, “वेलकम बैक होम!”
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से इस्तीफा की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा था, “मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी players, coaches,support staff और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।”
ये भी पढ़े :- ICC के ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स पर बैन लगाने के बाद कनाडा की खिलाड़ी ने लिया Retirement
उन्होंने आगे कहा, “मैं Sanjiv Goenka को उनके inspirational leadership और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में शानदार परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक fan को गौरवान्वित करेगी।”
गंभीर ने इसके बाद X पर किए गए एक अन्य पोस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने की जानकारी दी। इस पोस्ट में डाली गई फोटो में वह नाइट राइडर्स की 23 नम्बर जर्सी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है, “मैं वापस आ गया हूं। मैं नंबर 23 हूं। आमी KKR।”
आखिर में हम आपको ये बता दे कि गंभीर IPL 2011 से 2017 सीजन तक KKR से जुड़े रहे। उनके कार्यकाल के दौरान KKR को काफी सफलता मिली। शाहरुख खान की KKR टीम ने अब तक पांच बार IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया .
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…