IPL 2024: Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने फैसला किया है कि Indian Premier League (IPL) की आधिकारिक विंडो 22 मार्च से मई के अंत तक ओपन होगी। साथ ही अगली गर्मियों में देश में होने वाले आम चुनावों के कारण exact dates को अंतिम रूप देना pending है, जिसका कार्यक्रम चुनाव कार्यक्रम पर निर्भर है।
IPL 2024: 19 दिसंबर को दुबई में होगा IPL auction :-
19 दिसंबर को दुबई में IPL auction से पहले फ्रेंचाइजियों को दी गई इस जानकारी के आधार पर, ऑस्ट्रेलियाई, दक्षिण अफ्रीकी, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को मामूली या बिना शर्त के पूरी तरह से उपलब्ध कराया है। हालांकि, इंग्लैंड, आयरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्ड ने conditional approval दे दी है।
Cricket Australia ने ये रखे है शर्ते :-
सबसे पहले बात करे ऑस्ट्रेलिया की तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BCCI को सूचित किया है कि हेज़लवुड और शेफील्ड शील्ड के फाइनल में खेलने वालों खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाडी चोटिल होने तक पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे। साथ ही खिलाड़ियों के पास ये ऑप्शन होगा की वह शेफ़ील्ड शील्ड फ़ाइनल जो 21 से 25 मार्च तक होगा के बजाय IPL में भी खेलना जारी रख सकेंगे।
ECB ने ये कहा :-
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसके खिलाड़ी लीग में तब तक भाग ले सकते हैं जब तक कि वे अनफिट न हों या उनकी अंतरराष्ट्रीय मैच न खेलने हो। English खिलाड़ियों की उपलब्धता T20 World Cup के आसपास ECB के summer international schedule के अधीन है, जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। साथ ही आपको बता दे कि रेहान अहमद ने नीलामी से अपना नाम वापिस ले लिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आयरलैंड ने ये बताया :-
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और क्रिकेट आयरलैंड (CI) ने अपने खिलाड़ियों को केवल partially available कराया है, लेकिन Mustafizur Rahman और Joshua Little को विशेष अनुमति दी गई है। आयरलैंड के तेज गेंदबाज को लीग में पूरी तरह से भाग लेने की अनुमति दी गई है जबकि BCB ने कहा है कि रहमान 22 मार्च से 11 मई तक लीग में भाग ले सकते हैं। Mustafizur सहित केवल तीन बांग्लादेशी खिलाडी नीलामी में शामिल होंगे।
IPL 2024: इन देशो को खिलाडी पूरी तरह उपलब्ध :-
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB), क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI), क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA), न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) और जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।
श्रीलंका को 30 मार्च से 3 अप्रैल तक बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा और आखरी टेस्ट मैच खेलना है जिससे कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं। हालाँकि, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना और दुष्मंथा चमीरा IPL की पूरी अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि वे टेस्ट प्रारूप में भाग नहीं लेते हैं।
ये भी पढ़े :- रोहित शर्मा ही करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी