IPL 2024, Rohit Sharma: 15 दिसंबर की रात मुंबई इंडियंस ने एक अनोखा फैसला लिया। दुबई में 19 दिसंबर मंगलवार को होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने Rohit Sharma को कप्तानी से हटाकर Hardik Pandya को नया कप्तान चुना है।
ऐसे में फैंस को यह बात कुछ ज्यादा अच्छी नहीं लगी। हालांकि इस बात को एक पूरा दिन होने को चला है, लेकिन सोशल मीडिया समेत भारत में फैंस का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। Rohit ने अपनी कप्तानी में टीम को पांच बार चैंपियन बनाया है।
अब Rohit Sharma के फैंस ने मुंबई इंडियंस का विरोध करते हुए मुंबई इंडियंस की जर्सी और कैप को आग में जलाकर टीम का विरोध किया है। Hardik के कप्तान चुने जाने के बाद से लगातार रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस, हिटमैन, कप्तानी जैसे शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- IND vs SA: पहले ODI मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्यों पहनेगी ‘pink jersey’ ?
अब ऐसे में फैंस ने सड़को पर इकट्ठा होकर भी अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू किया है। इस बीच मुंबई इंडियंस ने कहा कि Hardik Pandya को कप्तानी सौंपना भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा है। बता दें कि नए कप्तान का ऐलान करने के बाद से ही मुंबई इंडियंस का जमकर विरोध हो रहा है।
अब तक लगभग 1.8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स टीम के इंस्टाग्राम हैंडल को अनफॉलो कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि फैंस IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का कैसे समर्थन करते हैं। हालांकि समय के साथ और लोग हैंडल को अनफॉलो कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- इंग्लैंड पर अकेले भारी पड़ीं भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…