Rinku Singh ने अपने माता-पिता को दिया बेशकीमती तोहफा: IPL 2023 में अपनी तूफानी बैटिंग से सनसनी मचाने वाले Rinku Singh आयरलैंड दौरे से भारत लौट आए हैं। आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हालांकि उन्हें सिर्फ एक ही मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। सीरीज के दो मैच बारिश के कारण प्रभावित रहे।
Ireland दौरे से लौटते ही Rinku Singh ने अपने पिता और मां को एक ऐसा तोहफा दिया जिसके देखकर सबका मन गदगद हो जाएगा। दरअसल Rinku ने अपने माता-पिता के साथ ट्वीट पर एक तस्वीर शेयर की है। Rinku के इस तस्वीर में उनके पिता और मां ने टीम इंडिया की जर्सी हुई पहनी हुई हैं।
Rinku ने इस तस्वीर को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। Rinku ने पहले विदेशी दौरे के बाद अपने मां और पिता को अपनी टीम इंडिया की जर्सी भेंट की है।
ये भी पढ़े :- बीसीसीआई अध्यक्ष Roger Binny और उपाध्यक्ष Shukla एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे
Rinku को आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। सीरीज के पहले मैच में Rinku को बैटिंग का मौका नहीं मिला था। रिंकू दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे। इस मैच में Rinku ने 21 गेंद में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। अपनी इस पारी में रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
Rinku को उनकी इस दमदार पारी के लिए के लिए man of the match चुना गया था। हालांकि भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना टॉस के ही मैच को रद्द करना पड़ा गया था, लेकिन इसके बावजूद Jasprit Bumrah की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम किया।
ये भी पढ़े :- श्रीलंका क्रिकेट ने वेस्टइंडीज U-19 Sri Lanka दौरे के लिए टीम की घोषणा की
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…