Ishan Kishan, MS Dhoni: West Indies और भारत के बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सलामी बल्लेबाज Ishan Kishan ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। भारतीय सलामी बल्लेबाज Ishan Kishan ने तीसरा अर्धशतक जड़ते ही Dhoni के खास क्लब में एंट्री मार ली है। आखिरी ODI मैच में Ishan Kishan ने 77 रन की पारी खेली।
Ishan Kishan ने हासिल किये बड़े मुकाम: पहले विकेट के लिए Gill और Ishan ने Shikhar Dhawan और Ajinkya Rahane के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। दोनों West Indies में साल 2017 में 132 रन साझेदारी की थी। अब यह रिकॉर्ड Gill और Ishan के नाम दर्ज हो गया है। Ishan और Gill ने मिलकर 143 रन की पार्टनरशिप की। Ishan ने तेज खेलते हुए 43 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में Ishan Kishan ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़े :- Jaydev Unadkat ने 10 साल बाद ODI team में वापसी करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Ishan Kishan ने तीसरा अर्धशतक जड़ते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया। वह धोनी और के श्रीकांत जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए। दरअसल, वह छठे ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक जड़े। पहले स्थान पर K Srikkanth मौजूद हैं। उन्होंने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर D Vengsarkar का नाम है। इन्होंने 1985 में Sri Lanka के खिलाफ तीन लगातार अर्धशतक जड़े थे।
ये भी पढ़े :- IND बनाम IRE T20 स्क्वाड 2023: जसप्रीत बुमराह टी20 में पहली बार बने कप्तान
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…