Jasprit Bumrah का बड़ा कारनामा: Ireland के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में Jasprit Bumrah ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। Bumrah ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 15 रन खर्च किए और दो बड़े विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने T20I क्रिकेट के एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।
Bumrah ने Ireland के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले का आखिरी ओवर मेडन फेंका। उन्होनें मेडन ओवर डालने के साथ-साथ इस ओवर में एक विकेट भी अपने नाम किया। Bumrah इनिंग का लास्ट ओवर विकेट के साथ मेडन फेंकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान ने अपनी गेंदबाजी से के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया और चार ओवर के स्पेल में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी।
Jasprit Bumrah से पहले भारत के तेज गेंदबाज Navdeep Saini इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। Saini ने साल 2019 में टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट के अपने डेब्यू मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका था। इसके साथ ही उन्होंने भी इस ओवर में एक विकेट अपने नाम किया था।
Jasprit Bumrah ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 10वां मेडन ओवर फेंका। Bumrah ने इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में Bhuvneshwar Kumar की बराबरी भी कर ली है। Bhuvi ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 10 मेडन ओवर डाले हैं।
ये भी पढ़े :- Cricket Ireland: Scotland 2023 दौरे के लिए Ireland Women’s Development squad
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…