img

जसप्रीत बुमराह ने कैसे किया ‘Yorker Ball’ को मास्टर ? खुद बुमराह ने किया खुलासा

Ansh Gain
8 months ago

जसप्रीत बुमराह, Yorker Ball: भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरा टेस्ट मैच को 106 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड और भारत दोनों टीमें अब तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट में भिड़ेंगी।

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हीरो और मन ऑफ़ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह ने खुलासा कर दिया कि आखिरकार उन्होनें ‘Yorker Ball’ को कैसे मास्टर किया ?

ये भी पढ़े :- IND vs ENG, 2nd Test: दूसरा टेस्ट मैच हारकर भी इंग्लैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह का क्या है कहना ?

बुमराह का कहना है कि, “यॉर्कर वह पहली गेंद थी जो मैंने सीखी थी। टेनिस बॉल से खेलते हुए मैंने इसे सीखा। मैंने टेलीविजन पर वकार यूनुस, वसीम अकरम और जहीर खान को इसे execute करते देखा और मैंने इसे सीखा। “

जसप्रीत बुमराह से जब उनकी दूसरे टेस्ट में परफॉरमेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा, “मैं नंबर्स को नहीं देखता। जब मैं छोटा था, मैं नंबर्स को देखता था और उत्साहित हो जाता था। लेकिन मैं अब इस पर गौर नहीं करता। महत्वपूर्ण बात जीतना था और मैं इससे खुश हूं।”

भारतीय फ़ास्ट बोलिंग अटैक के लीडर होने के बारे में पूछे जाने पर, बुमराह ने कहा :-

भारतीय फ़ास्ट बोलिंग अटैक के लीडर होने के बारे में पूछे जाने पर, बुमराह ने कहा, “ मैं लीडर नहीं हूँ लेकिन मुझे लगता है कि मैंने काफी क्रिकेट खेला है और क्योंकि हम बदलाव के दौर में हैं इसलिए, मुझे लगता है कि युवाओं को ज्ञान देना मेरी ज़िम्मेदारी है।”

आपको बता दे कि ऐसी पिच जहां पर स्पिनर संघर्ष कर रहे थे, बुमराह और जेम्स एंडरसन ने फ़ास्ट बोलिंग मास्टरक्लास का प्रदर्शन किया।

बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा से हुई बातचीत पर भी किया खुलासा :-

साथ ही बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा से हुई बातचीत पर भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा “रोहित ने मुझे बड़ा होते देखा है। हम इस बारे में बातचीत करते हैं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए,”।

बुमराह ने आगे कहा “मैं फ़ास्ट बोलिंग का फेन हूं। मुझे फ़ास्ट बोलिंग देखना पसंद है और अगर कोई अच्छा कर रहा है तो उसे बधाई। मैं सिचुएशन को, विकेट को देखता हूं और सोचता हूं कि मेरे पास क्या विकल्प हैं। मुझे उन सिचुएशन पर अमल करना चाहिए जिनमें मैं खेलता हूं।

ये भी पढ़े :- IND vs ENG, Test: विराट कोहली की वापसी पर बड़ी बात बोल गए कोच राहुल द्रविड़, आप भी जाने