img

LA 2028 Olympic में क्रिकेट के शामिल किये जाने पर Nita Ambani ने क्रिकेट लवर्स को दी बधाई

Ansh Gain
11 months ago

LA 2028 Olympic: International Olympic Committee (IOC) की सदस्‍य Nita Ambani ने कहा कि Los Angeles 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाना एक स्वागत योग्य कदम है। इस फैसले से दुनिया में ओलंपिक आंदोलन को लेकर लिए नई रुचि और कई नए अवसर पैदा होंगे।

मुंबई में चल रहा 141वा IOC सत्र :-

मुंबई में चल रहे 141वें आईओसी सत्र में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल के रूप में शामिल किए जाने पर नीता अंबानी ने कहा,

“एक आईओसी सदस्य, एक गौरवान्वित भारतीय और एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने, लॉस एंजेलिस Summer Olympics 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिए वोट किया।”

LA 2028 Olympic में क्रिकेट के शामिल किये जाने पर Nita Ambani ने क्रिकेट लवर्स को दी बधाई

‘क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, एक धर्म है’ :-

क्रिकेट सन 1900 में Olympics में खेला गया था तब केवल दो टीमों ने भाग लिया था। नीता अंबानी ने कहा, “क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, एक धर्म है!”

इतिहास में ऐसा दूसरी बार है जब आईओसी सत्र भारत में आयोजित किया जा रहा है, 40 साल बाद इसकी देश में वापसी हो रही है। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय, भारत में लिया गया है।

ये भी पढ़े :- बीच टूर्नामेंट पाकिस्तान के उपकप्तान को बाहर करने की उठी मांग

Nita Ambani ने आगे ये कहा :-

“मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक प्रस्ताव हमारे देश में, मुंबई में हो रहे एक सौ इकतालीसवें IOC सत्र में पारित किया गया।”

Nita Ambani ने उम्मीद जताई कि इस घोषणा से दुनिया भर में खेलों की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी।

“ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन को लेकर गहरा जुड़ाव पैदा होगा और साथ ही क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को भी बढ़ावा मिलेगा।”

IOC सदस्य बनने वाली पहली भारतीय महिला नीता अंबानी ने आखिर में ये कहा :-

IOC सदस्य बनने वाली पहली भारतीय महिला नीता अंबानी ने इस दिन को भारत के लिए बहुत खुशी का दिन बताया।

“मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आईओसी और लॉस एंजेलिस आयोजन समिति को धन्यवाद और बधाई देती हूं। यह सचमुच बहुत खुशी और उल्लास का दिन है!”

ये भी पढ़े :- भारतीय क्रिकेट के टीम केएल राहुल को मिला स्पेशल अवार्ड तो विराट कोहली ने कुछ यूं दिया रिएक्शन