img

Legend League Cricket: Ricardo Powell के तूफानी शतक से Gambhir की टीम को मिली पहली जीत

Ansh Gain
6 months ago

LLC, Ricardo Powell: Legend League Cricket में Gautam Gambhir की कप्तानी वाली India Capitals ने Ricardo Powel की शतकीय पारी से सीजन की पहली जीत दर्ज की। Southern Super Stars ने पहले खेलते हुए India Capitals को 164 रनों का लक्ष्य दिया। इंडिया कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में ही 167 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया।

Legend League Cricket: Ricardo Powell के तूफानी शतक से Gambhir की टीम को मिली पहली जीत

साउदर्न सुपर स्टार्स ने की ख़राब शुरुआत :-

शनिवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में India Capitals और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स के उपुल थरंगा और दिलशान मुनावीरा की जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत नहीं दिला पाई।

ये भी पढ़े :- सड़क हादसे में घायल हुए युवक के लिए फरिश्ता बने Mohammed Shami, देखें वीडियो

Chaturanga D’Silva ने खेली 56 रन की पारी :-

दिलशान चौथे ओवर की चौथी गेंद पर चार रन बनाकर Rusty Theran को कैच थमा बैठे। इसके बाद थरंगा 19 रन बना पवेलियन लौटे। श्रीवत्स गोस्वामी और रॉस टेलर भी 24-24 रन बना आउट हो गए। हालांकि चतुरंगा डीसिल्वा ने 34 बाल पर 56 रनों की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 20 ओवर में छह विकेट खोकर 163 तक पहुंचाया। इंडिया कैपिटल्स के लिए जान रस्टी थेरोन और एस्ले नर्स ने दो-दो विकेट झटके।

Ricardo Powell की तूफानी पारी :-

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स को Ricardo Powell ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे छोर से गौतम गंभीर (तीन) और गनेस्वरा राव बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद रिकार्डो पावेल और क्रीक एडवर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी बनाकर इंडिया कैपिटल्स को जीत के करीब ला दिया।

इंडिया कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। रिकार्डो पावेल ने 57 गेंदों में 10 छक्के और 6 चौकों की मदद से बनाए 100 रनों की पारी खेली। क्रीक एडवर्ड ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए।

ये भी पढ़े :- यूट्यूब पॉडकास्ट: अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस और सीएसके के साथ बिताये यादें साझा की

Recent News