img

Marnus Labuschagne ने Ashton के साथ 8वें विकेट के लिए खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

Ansh Gain
1 year ago

Marnus Labuschagne और Ashton की रिकॉर्डतोड़ पारी: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला राजधानी Bloemfontein के Mangaung Oval Stadium में खेला गया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Temba ने लगाया शतक :-

द अफ्रीका (SA vs Aus) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और समय-समय पर टीम के विकेट गिरते रहे। 11 रन पर टीम का पहला विकेट गिर गया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के के साथ 114 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने छठे विकेट के लिए जानसेन के साथ मिलकर 57 रन की साझेदारी की। इसके अलावा टेम्बा ने एके मार्कराम के साथ तीसरे और लुंगी एनगिडी के साथ दसवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा ये लक्ष्य :-

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 10 ओवर में 41 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस ने दो, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम जम्पा और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। द. अफ्रीका ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़े :- अब्दुल रहमान को एंडी फ्लावर की जगह मुल्तान सुल्तांस का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत :-

बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 100 रन पूरे होने से पहले अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरून ग्रीन 0 रन पर चोट लगने के कारण पवेलियन लौट गए। रबाडा ने बाउंसर डाला, जो सीधा ग्रीन के कान के पास लगा। इसके चलते वे बल्लेबाजी नहीं कर सके और वापस लौट गए।

Marnus Labuschagne ने Ashton के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी :-

इसके बाद लाबुशेन Marnus Labuschagne क्रीज पर आए, जिन्होंने 93 गेंदों में 80 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई। Labuschagne ने 8 चौके लगाकर अर्धशतक जड़ा और उन्होंने Ashton Agar के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े। हालांकि एश्टन अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 48 रन बनाए।

Marnus Labuschagne ने Ashton के साथ 8वें विकेट के खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए । इसके अलावा मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़े :- पूर्व क्रिकेटर MS Dhoni इन दिनों अपने दोस्तों संग उठा रहे हैं यूएस ओपन का लुत्फ