Harleen Deol meet MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। धोनी के बेशुमार चाहने वाले हैं और अनेक खिलाड़ी उन्हें अपना आइडल मानते हैं। अगर किसी को अपने आइडल से मिलने का मौका मिल जाए तो फिर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता।
ऐसा ही कुछ भारतीय महिला क्रिकेटर Harleen Deol के साथ हुआ। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि वह वाकई धोनी से मिली हैं। उन्होंने साथ ही 42 वर्षीय धोनी की दिल छू लेने वाली हकीकत बताई। हरलीन पर ‘कैप्टन कूल’ धोनी के सादगी भरे व्यक्तित्व ने अमिट छाप छोड़ी है।
हरलीन ने 15 जनवरी को इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ हुई मुलाकात की दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”वो पल जो ख्वाब सा लगा। अपने आइडल के साथ बिताए हर मिनट की मुझे बेहद खुशी है। भारत में पहले से ही ठंड है लेकिन यह मेरा कैप्टन कूल मोमेंट है। मैं आपको एक खिलाड़ी के रूप में अपना आदर्श मानती हूं लेकिन आपसे मिलने के बाद मैं एक व्यक्ति के रूप में भी आपको अपना आदर्श मानूंगी। अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने वाकई आप से मुलाकात की।”
ये भी पढ़े :- MS Dhoni को भी मिला ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ का निमंत्रण, जानिए पूरा मामला
मध्यक्रम की बल्लेबाज हरलीन की पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स आ चुके हैं। लोगों अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी यूजर ने कमेंट किया ‘धोनी ने यही कमाया है – सम्मान और प्यार’ तो किसी ने लिखा, ‘हरलीन आपका स्वर्णिम काल शुरू होने वाला है।’
बता दें कि 25 वर्षीय हरलीन ने फरवरी 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 10 वनडे और 20 T20I मैच खेल हैं। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था।
ये भी पढ़े :- टी20 वर्ल्ड कप 2024: शिवम दुबे होंगे हार्दिक पंड्या की जगह?
You will get SRH vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the NZ vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get LSG vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…