Heath Streak death: Zimbabwe के पूर्व कप्तान और स्टार फास्ट बॉलर Heath Streak का निधन हो गया है। Heath ने रविवार की सुबह अंतिम सांस ली। जिम्बाब्वे का यह दिग्गज खिलाड़ी काफी लंबे समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। । बता दें कि कुछ दिन पहले इनके निधन की झूठी अफवाह भी उड़ी थी, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर ने नाराजगी भी जाहिर की थी।

नहीं रहे Heath Streak :-

Heath की वाइफ Nadine ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पति के निधन पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “संडे, 3 सितंबर 2023, आज की सुबह के शुरुआती घंटों में, मेरी लाइफ के सबसे प्यारे और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को एंजेल्स द्वारा मेरे घर से ले जाया गया। उसी घर से जहां वह जिंदगी के आखिरी दिन अपनी फैमिली के साथ बिताना चाहते थे।”

ये भी पढ़े :- IND vs NEP: भारत-नेपाल मैच से पहले Jasprit Bumrah लौटे घर, जाने कारण

नहीं रहे Zimbabwe के दिग्गज क्रिकेटर Heath Streak , वाइफ ने भावुक पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Streak के निधन की फैली थी अफवाह :-

Heath Streak के निधन की झूठी खबर 23 अगस्त को सामने आई थी। दरअसल, उनका साथ क्रिकेट खेल चुके Henry Olanga ने अपने एक्स अकाउंट पर Streak के निधन की खबर शेयर की थी। हालांकि, थोड़े समय बाद ही Olanga ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के निधन की खबर को फेक बताते हुए माफी मांगी थी। Heath Streak ने इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी।

ये भी पढ़े :- विराट कोहली के लिए आए एक पाकिस्तानी फैन ने कहा, “मेरा दिल टूट गया” जब उन्होंने शतक नहीं बनाया

Streak का इंटरनेशनल करियर :-

Heath ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर साल 2005 में कदम रखा था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अपनी करियर के दौरान जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज ने कुल 65 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 216 विकेट अपने नाम किए। इन्होनें टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा 7 बार किया। वहीं, वनडे क्रिकेट में भी Streak का प्रदर्शन उम्दा रहा। उन्होंने 189 मैचों में 239 विकेट अपने नाम किए।