नेपाल की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और IPL के दो सीजन में Delhi Capitals के लिए खेल चुके Sandeep Lamichhane को रेप का दोषी पाया गया है। काठमांडू जिला अदालत ने 29 दिसंबर को Sandeep Lamichhane पर अपना अंतिम फैसला सुनाया। जज Shishir Raj Dhakal वाली सिंगल बेंच ने रविवार को शुरू हुई अंतिम सुनवाई के समापन के बाद आदेश पारित किया। हालांकि, अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि बलात्कार के समय लड़की नाबालिग नहीं थी।

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक Sandeep Lamichhane को होगी जेल :-

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अगली सुनवाई में नेशनल टीम के इस सीनियर प्लेयर की जेल की सजा तय होगी। उसी समय फैसला होगा कि Sandeep Lamichhane को कितने दिन जेल की सलाखों के पीछे गुजारने होंगे। Lamichhane फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। 12 जनवरी को पाटन हाई कोर्ट ने क्रिकेटर को रिहा करने का आदेश दिया था। लामिछाने ने समीक्षा याचिका दायर की थी। उनको शर्तों के साथ 20 लाख रुपये के जमानत बांड पर रिहा करने का आदेश दिया गया था।

ये भी पढ़े :- भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने राजनीति में मारी एंट्री

नेपाल के Sandeep Lamichhane को पाया गया रेप का दोषी, अगली सुनवाई में होगा सजा का ऐलान

Lamichhane ने पूरी जीजान से की कोशिश :-

काठमांडू जिला न्यायालय ने 4 नवंबर 2022 को हिरासत की सुनवाई के बाद Sandeep Lamichhane को सुंधरा स्थित केंद्रीय जेल भेजने का आदेश पारित किया था। Lamichhane ने आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था। लड़की ने 6 सितंबर को मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल, गौशाला में 22 वर्षीय क्रिकेटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस समय दावा किया गया था कि वह लड़की नाबालिग है, लेकिन कोर्ट ने ऐसा नहीं पाया है।

ये भी पढ़े :- क्या चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका न ले जाकर Team India ने गलती कर दी?