Nicholas Pooran, Gayle के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा: India और West Indies के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला Guyana में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Caribbean team की शुरुआत अच्छी रही है और टीम ने तीन विकेट खोकर 100 रन का आंकड़ा पार कर दिया है।
IND vs WI, T20I: Pooran के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि :-
Nicholas Pooran ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दमदार शुरुआत की और 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। हालांकि, Kuldeep Yadav की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में Pooran stump होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, Pooran ने अपनी इस 20 रन की पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़े :- फवाद आलम ने अमेरिका में मौके पाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है
T20I में Pooran West Indies की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज :-
टी-20 इंटरनेशनल में Pooran अब West Indies की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। Pooran ने Kieron Pollard और Marlon Samuels को पीछे छोड़ दिया है। Pollard ने T20I क्रिकेट में West Indies के लिए 1,569 रन बनाए हैं, तो सैमुअल्स के नाम इस फॉर्मेट में 1611 रन दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड Chris Gayle के नाम है, जिन्होंने 79 मैचों में 1899 रन जड़े हैं।
ये भी पढ़े :- LPL 2023: टी20 में पाकिस्तान के कप्तान ने Babar Azam ने पूरे किए 10 शतक