न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले T20I में चार विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है।

T20I में 150 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज टिम साउदी :-

इन चार सफलताओं के साथ उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। T20I क्रिकेट में वह 150 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पुरुष और महिला क्रिकेट में कोई भी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। इन चा विकेट के साथ साउदी के नाम 117 T20I में 151 विकेट हो गए हैं।

यह विकेट उन्होंने 22.74 की औसत और 8.11 की ईकॉन्मी के साथ हासिल किए। T20I में साउदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट चटकाने का रहा है। वह इस फॉर्मेट में कुल 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ T20I में ये कारनामा कर टिम साउदी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़े :- ‘Indiscipline’ controversy के बीच राहुल द्रविड़ के बयान के बाद ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी

ये खिलाडी है टॉप 5 में शामिल :-

बात पुरुष T20I की करें तो साउदी 151 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। इस सूची में उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के राशिद खान, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी और श्रीलंका के लासिथ मलिंगा टॉप-5 में शामिल हैं।

NZ vs PAK: पहला T20I में का ऐसा रहा रिजल्ट :-

बात न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान पहले T20I की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में 226 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल था।

इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 के स्कोर पर सिमट गई। बाबर आजम (57) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। साउदी के अलावा एडम मिलन और बेन सियर्स को 2-2 सफलताएं मिली।

ये भी पढ़े :- ‘शांत रहो, मैं भी वही करता हूं’ रिंकू ने धोनी की बताई टिप्स का किया खुलासा