PAK vs NZ: पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज Mohammad Rizwan को भारतीय प्लेयर Shikhar Dhawan ने ट्रोल किया है। धवन ने रिजवान के हास्यपद रन लेने के तरीके की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

यह घटना PAK vs NZ तीसरे T20I की है। इस तस्वीर में रिजवान के हाथ में बैट नजर नहीं आ रहा है, वह रन लेते हुए क्रीज अपने हाथों से छूते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PAK vs NZ: Mohammad Rizwan के साथ हुआ ‘मोए-मोए’ मोमेंट, Shikhar Dhawan ने लिए मजे

PAK vs NZ तीसरे T20I की है ये घटना :-

यह घटना न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान तीसरे T20I की है जो 17 जनवरी को खेला गया था। रिजवान के अजीब ढंग से रन लेने की घटना मैट हैनरी द्वारा डाले गए छठे में ओवर घटी। रिजवान ने ओवर की पांचवीं गेंद को मिडविकेट की ओर खेल दिया और रन के लिए निकल गए। लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़े तो लड़खड़ा गए।

ये भी पढ़े :- Covid-19 की चपेट में न्यूजीलैंड टीम कोच और सलामी बल्लेबाज निकले पॉजिटिव

PAK vs NZ: Mohammad Rizwan के साथ हुआ ‘मोए-मोए’ मोमेंट, Shikhar Dhawan ने लिए मजे

संतुलन बिगड़ने के कारण रिजवान के हाथ से बैठ छूट गया। ऐसे में उन्होंने बगैर बल्ले के ही दौड़ना शुरू कर दिया। उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर अपना हाथ रखकर रन कंप्लीट करने की कोशिश लेकिन चूक गए। इसके बाद, वह दूसरे रन के लिए दौड़ गए। अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करारा दिया। रीप्ले देखकर रिजवान खुद भी हैरान रह गए थे।

0-4 से पीछे है पाकिस्तान :-

बता दें, 5 मैच की इस सीरीज का चौथा T20I 19 जनवरी को खेला गया था जिसमें भी मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान अब सीरीज में 0-4 से पीछे हैं। चौथे T20I में भी रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनकी यह पारी न्यूजीलैंड में टीम को पहली जीत नहीं दिला पाई।

ये भी पढ़े :- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका, एकसाथ 3 दिग्गजों ने दिया इस्तीफा