SA vs AUS, Adam Zampa रिकॉर्ड: साउथ अफ्रीका टीम ने चार पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 164 रन से हराया और सीरीज पर 2-2 की बराबरी कर ली है।
मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से जहां Heinrich Klaasen और David Miller ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की तो वहीं, वनड रैंकिंग की नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया 252 रन ही बना सकी।
दरअसल, साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान Adam Zampa ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगे स्पैल का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। Zampa के लिए 15 सितंबर की रात बेहद ही ख़रा रही। ये रात वह अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।
उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में कुल 113 रन लुटाए और एक विकेट भी नहीं हासिल किया। वह वनडे इतिहास में सबसे महंगा ओवर डालने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है।
ये भी पढ़े :- पूर्व ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज Stuart Macgill की Kidnapping केस में आया नया मोड़, आप भी जाने
उनके अलावा इस शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व तेज गेंदबाज Mick Lewis हैं, जिन्होंने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 113 रन लुटाए थे।
साउथ अफ्रीका की तरफ से Heinrich Klaasen ने 83 गेंदों में 174 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के लगाए और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उनके अलावा डेविड मिलर ने 82 रन की पारी खेली। डुसेन ने 62 रन का योगदान दिया।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 252 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐलेक्स कैरी शतक से चूक गए। वह 77 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड ने 35 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 4 और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े :- एशिया कप 2023: Shubman Gill 2023 में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…