img

Saika Ishaque को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया Series के लिए पहली बार टीम में किया गया शामिल

Ansh Gain
10 months ago

Saika Ishaque को मिली T20I और टेस्ट दोनों में जगह: भारतीय महिला टीम नवंबर 2014 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। 2014 से लेकर अब तक भारतीय महिला टीम ने मात्र 2 टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले है। साथ यह मिताली राज और झूलन गोस्वामी के बिना भारत का पहला टेस्ट मैच होगा और पहली बार हरमनप्रीत कौर भारत के लिए टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए दिखेंगी।

उभरती स्टार Saika Ishaque को मिली T20I और टेस्ट दोनों में जगह :-

इसी बीच, इस साल की शुरुआत में Women’s Premier League (WPL) में उभरती स्टार में से एक साइका इशाक ने T20I और टेस्ट टीम दोनों में अपना पहला National कॉल-अप हासिल किया।

WPL में एक और प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली श्रेयंका पाटिल ने भी अपना पहला T20I कॉल-अप हासिल किया है। श्रेयंका ने WPL सीज़न में Royal Challengers Bangalore के लिए अपनी लेग-ब्रेक गेंदबाज़ी और निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करने की ability से प्रभावित किया।

ये भी पढ़े :- ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखने पर दिया बेतुका जवाब

अब बात करे भारतीय महिला टीम के schedule की तो भारत 6 दिसंबर से शुरू होने वाले T20I में तीन मैचों की Series में इंग्लैंड से खेलेगा और फिर 14 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया से भी एकमात्र टेस्ट मैच में भिड़ेगी जो कि वानखेड़े स्टेडियम में 21 दिसंबर से शुरू होगा।

IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम :-

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम तो इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, vice-captain स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि शामिल है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम :-

वही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, vice-captain स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष, स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर शामिल है।

ये भी पढ़े :- IND vs AUS: भारत ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम