img

SBI : महेंद्र सिंह धोनी बने एसबीआई के ब्रांड एंबेसडर

Sarita Dey
11 months ago

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MSD) को अपना ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बैंक ने बताया कि SBI के ब्रांड एंबेसडर के रूप में धोनी कई मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

यह भी पढ़े : शमी और बुमराह ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर धोनी विभिन्न Marketing और promotional campaigns, में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

बयान के अनुसार, stressful situations में संयम बनाए रखने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता और स्पष्ट सोच और दबाव में quick decision लेने की उनकी प्रसिद्ध क्षमता उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है।

एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग विश्वसनीयता और नेतृत्व के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की commitment का प्रतीक है।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, “इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी  commitment को मजबूत करना है।”

यह भी पढ़े : World Cup 2023: ‘Babar का फोन नहीं उठा रहे PCB अध्यक्ष, पांच महीने से नहीं मिली खिलाड़ियों को सैलरी’

जियोमार्ट के भी ब्रांड एंबेसडर बने थे महेंद्र सिंह धोनी

कुछ दिनों पहले रिलायंस रिटेल लिमिटेड (RRL) के फ्लैगशिप ई-कॉमर्स वेंचर जियोमार्ट (JioMart) ने फेस्टिव सीजन से पहले क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। जियोमार्ट ने धोनी के साथ एक नया ऐड कैंपेन शुरू किया था, जो 8 अक्टूबर से लाइव किया गया था।