महान बल्लेबाज Sunil Gavaskar ने Sanju Samson की तारीफ की, जिन्होंने 21 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने पार्ल में खेले गए तीन मैचों की ODI सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में शतकीय पारी खेली।
इसी के दम पर भारत को इस सीरीज में 2-1 से जीत मिली। सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के अपने लंबे इंतजार को खत्म करने के बाद Sanju खुद पर अधिक विश्वास करना शुरू कर देंगे।
Sanju Samson ने 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। सैमसन का ये शतक इसलिए भी खास था, क्योंकि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर नहीं आ रही थी। इसका जिक्र उन्होंने मिड ईनिंग में भी किया था।
संजू सैमसन को 8 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में हो गए थे, लेकिन शुरुआत में वे सिर्फ दो ही मैच खेल सके थे, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनको काफी मौके मिले। उन्होंने 40वें मैच में आकर शतक जड़ा। सैमसन को कई बार अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे।
ये भी पढ़े :- RCB में शामिल हुए नए गेंदबाज को बिग बैश लीग ने किया सस्पैंड
Sunil Gavaskar ने स्टार स्पोर्ट्स पर Sanju Samson को लेकर कहा, “इस पारी में मेरे लिए सबसे खास बात उनका शॉट सेलेक्शन था। अतीत में, वह अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो जा रहा थे, लेकिन आज आप उसे बिल्कुल भी दोष नहीं दे सकते कि वह अपना समय बर्बाद कर रहा था। वह सिर्फ खराब गेंद का इंतजार कर रहा था और फिर उसने शतक बनाया। मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर को बदल देगा। एक तो इस शतक की वजह से उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे।”
ये भी पढ़े :- कौन है रांची का गेल ‘Robin Minz’, पिता फ्रांसिस ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…