Dubaran Qalandars, T10 विजेता: ZIM Afro टी10 2023 का फाइनल मुकाबला Durban Qalandars और Johannesburg Buffaloes के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले को Durban Qalandars ने 8 विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की। मैच में Durban Qalandars ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि सही साबित हुआ।

ZIM Afro टी10 2023: Durban Qalandars ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया :-

पहले बल्लेबाजी करने उतरी Johannesburg Buffaloes टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में Durban Qalandars ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की तरफ से Hazratullah Jazai रियल हीरो बनकर उबरे, जिन्होंने मैच को फिनिश कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई और 8 विकेट से टीम को ट्रॉफी दिलाई।

ये भी पढ़े :- Ashes 2023, 5th टेस्ट: Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट से retirement की घोषणा की

Durban Qalandars ने पहला टी-10 लीग ख़िताब अपने नाम किया :-

Dubaran Qalandars बना टी-10 लीग का पहला विजेता: Harare Sports Club में खेले गए T10 League 2023 के फाइनल मैच में Johannesburg Buffaloes ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन Tom Banton ने बनाए, जिन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 13 गेंद में 32 रन बनाए। इस तरह टीम 127 का स्कोर खड़ कर लकी।

ये भी पढ़े :- Ashes 2023, 5th टेस्ट: Ben Stokes ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड किया धवस्त

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन कलंदर्स की टीम ने 9.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हजरतुल्लाह जजई ने बनाए, जिन्होंने 22 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली।