T20 World Cup 2024, Faf du Plessis: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान Faf du Plessis ने आगामी T20 World Cup 2024 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। IPL फ्रेंचाइजी Royal Challengers Bangalore (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम बार 2020 में खेला था और उसके बाद वह दुनिया भर के टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2021 में ट्रॉफी जीतने के बाद IPL 2022 नीलामी में बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और Virat Kohli की जगह टीम का कप्तान बनाया। टी20 विश्व कप 2024 अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा।
RCB में शमिल होने के बाद से du Plessis का शानदार परफॉरमेंस :-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद Faf du Plessis ने दो सीजन में कुल 1198 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे और आठ अर्धशतक लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वाल्टर ने ने संकेत दिया था कि डुप्लेसी के लिए वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और अब पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी संभावित वापसी पर से पर्दा उठा दिया है।
ये भी पढ़े :- जय शाह ने स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता
आबुधाबी टी10 लीग में कहा फाफ ने ये कहा :-
Faf du Plessis ने आबुधाबी टी10 लीग में कहा कि उनको विश्वास है कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी कर सकते हैं और वह इस बारे में पिछले कुछ साल से बात भी कर रहे हैं। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने ये भी बताया कि उन्होंने वाल्टर के साथ चर्चा की थी।
फाफ डुप्लेसी ने कहा, ”मेरा मानना है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वापसी कर सकता हूं। हम इसके बार में पिछले कई साल से बात कर रहे हैं। नए कोच से इस बारे में चर्चा भी हुई है। मैं अपने शरीर पर काफी मेहनत कर रहा हूं, जिससे मैं इस गेम को खेल सकूं, जिसे सब प्यार करते हैं। जब आप थोड़ा उम्रदराज हो जाते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप काम में लगे रहें। अन्यथा, हैमस्ट्रिंग और शरीर के अन्य अंग उतनी अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं।”
T20 World Cup की सभी टीमों ने शुरू कर दी है तैयारियां :-
अगले साल जून में होने वाले T20 World Cup के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस World Cup का आगाज 4 जून से होगा, जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले अमेरिकी शहर फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़े :- भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन के साथ टीम में हो रहा अनुचित व्यवहार