Tilak Verma, Rohit Sharma: India और West Indies के बीच दूसरे टी-20 मैच में Tilak Verma ने अपने बल्ले से जलवा बिखेरा। अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में मैच अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक की बदौलत Tilak ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
Tilak Verma ने Rishabh Pant को छोड़ा पीछे :-
दरअसल, West Indies के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में Tilak Verma ने अर्धशतक जड़कर Rishabh Pant को पीछे छोड़ दिया। वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने 20 साल या उससे कम उम्र में भारत के लिए टी-20 में अर्धशतक जड़ा है। Tilak Verma ने 20 साल 271 दिन में यह कमाल किया। वहीं, पहले स्थान भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान Rohit Sharma मौजूद हैं।
ये भी पढ़े :- वर्ल्ड कप शेड्यूल 2023: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप शेड्यूल में होगा तीसरी बार बदलाव
Rohit Sharma को लगे थे इतने दिन :-
Rohit Sharma ने 20 साल 143 दिन में भारत के लिए टी20 मैच में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, तीसरे नंबर पर मौजूद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने 21 साल 138 दिन में भारत के लिए टी20 मैच में अर्धशतक जड़ा था। चौथे नंबर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज Robin Uthappa ने 21 साल 307 दिन में भारत के लिए यह कारनामा किया था।
ये भी पढ़े :- एशिया कप 2023 में Shakib-Al-Hasan संभाल सकते हैं बांग्लादेश की कमान