img

UAE vs NZ: T20I क्रिकेट के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, UAE ने रचा इतिहास

Ansh Gain
1 year ago

UAE ने रचा इतिहास: Dubai International Cricket Stadium में T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। UAE की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए New Zealand के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। UAE के आगे कीवी टीम सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में चारों खाने चित हुई और टीम को 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

UAE ने रचा इतिहास :-

New Zealand से मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज Aryansh Sharma बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान Muhammad Waseem ने Vritya Arvind के साथ मिलकर 40 रन जोड़े। Arvind 21 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद Jameson का शिकार बने। हालांकि, कप्तान Waseem ने एक छोर संभाला रखा और उनको Asif Khan के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कप्तान Waseem 29 गेंदों पर 55 रन कूटने के बाद Santner का शिकार बने।

ये भी पढ़े :- श्रीलंका क्रिकेट: Lahiru Thirimanne ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से retirement की घोषणा की

UAE vs NZ: T20I क्रिकेट के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, UAE ने रचा इतिहास.

हालांकि, Asif ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 29 गेंदों पर 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 48 रन कूटे। वहीं, बेसिल हमीद 12 रन बनाकर नाबाद रहे। UAE ने 143 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।

New Zealan के खिलाफ UAE की पहली जीत :-

UAE की टीम ने इंटनरेशनल क्रिकेट में New Zealand के खिलाफ पहली जीत का स्वाद चखा है। इसके साथ ही दुबई में भी UAE टीम की यह पहली ही जीत है। टीम का प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा। गेंदबाजी में Ayan Khan ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट झटके।

ये भी पढ़े :- ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बेन स्टोक्स को बताया घमंडी