img

Virat Kohli और Rohit Sharma में से बेहतर बल्लेबाज कौन? स्टार प्लेयर ने दिया यह जवाब

Ansh Gain
1 year ago

Virat Kohli और Rohit Sharma world cricket और Indian team के दो सबसे धाकड़ बल्लेबाज। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं। Sachin Tendulkar के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक Virat Kohli के नाम हैं, तो वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा ‘Hitman’ ने करके दिखाया है।

Rohit Sharma और Virat Kohli में से कौन बेस्ट?

Kyle Mayers ने Fancode पर अपलोड किए गए वीडियो में बातचीत करते हुए Virat Kohli को क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट का सबसे दिग्गज बल्लेबाज बताया। Mayers ने कहा कि दुनिया का कोई भी गेंदबाज Kohli को आउट करना चाहेगा। बता दें कि Rohit Sharma और Virat Kohli को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी Kohli और Rohit आराम फरमाते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़े :- IND vs WI, T20I 2023: दूसरे टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Hardik Pandya

Virat Kohli के बेमिसाल है आंकड़े :-

Virat Kohli का इंटरनेशनल करियर अब तक लाजवाब रहा है। Kohli ने भारत की ओर से 111 टेस्ट मैचों में 49 की बेमिसाल औसत से 8,676 रन कूटे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 29 फिफ्टी निकली है।

वहीं, 275 वनडे में Virat ने 57 की एवरेज से 12,898 रन बनाए हैं। ODI फॉर्मेट में Kohli 46 शतक लगा चुके हैं और 65 बार उन्होंने पचास का आंकड़ा पार किया है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भी Virat ने 107 पारियों में 137 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन जड़े हैं। इस दौरान वह एक शतक और 37 अर्धशतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़े :- World Cup 2023: ICC के सामने फिर खड़ा हुआ बड़ा संकट, Kolkata Police ने सुरक्षा प्रदान करने से किया इनकार