जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया No.1 का ताज: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने बुधवार, 7 फरवरी को इतिहास रच दिया है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉप क्लास परफॉरमेंस कर 9 विकेट लेने वाले 30 वर्षीय जसप्रीत बुमराह टेस्ट राकिंग में नंबर 1 का ताज हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए है।
इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकलने में मदद की। इससे पहले टेस्ट में नंबर 1 रैंक तीन भारतीय हासिल कर चुके है जो कि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और बिशन सिंह बेदी है लेकिन ये तीनो ही स्पिनर्स है।
फ़िलहाल बात करे तो टेस्ट में 881 की रेटिंग के साथ जसप्रीत बुमराह टॉप पर है, वही साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा 851 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। वही तीसरे स्थान पर एक और भारतीय गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन है जिनके 841 रेटिंग पॉइंट है, वही चौथे स्थान पर 828 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिआई कप्तान पैट कम्मिंस मौजूद है। पाचवे स्थान पर 818 की रेटिंग के साथ एक और ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ जोश हैलीवूड मौजूद है।
ये भी पढ़े :- रविंद्र जडेजा ने इंजरी को लेकर दी बड़ी अपडेट, सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रेनिंग की तस्वीर
बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक उन्हें 29वें स्थान पर ले गया, जबकि उसी मैच में शतक के बाद शुबमन गिल 38वें स्थान पर पहुंच गए।
अब बात करे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 5 बैट्समैन की तो पाचवे नंबर पर 768 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के बाबर आज़म शुमार है वही 786 रेटिंग के साथ न्यूज़ीलैण्ड के डेरिल मिचेल चौथे स्थान पर है। 797 की रेटिंग के साथ इंग्लैंड के जो रुट तीसरे स्थान पर है वही 818 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर है।
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग पर NO. 1 पर न्यूज़ीलैण्ड के केन विल्लियम्सन कही जिनके अभी फ़िलहाल 864 रेटिंग पॉइंट है।
ये भी पढ़े :- ऑस्ट्रेलिया भारत के बाद 1000 वनडे मैच खेलने वाली बनी दूसरी टीम
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PNC vs IAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the SAC vs AAC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get ZIM vs NZ Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ENG vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the WI vs AUS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…