WI vs ENG, Andre Russell की T20 में वापसी: West Indies Cricket Board ने 10 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की T20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में सबसे बड़ा और चर्चित नाम all-rounder Andre Russell का है। Andre की लगभग दो साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई है।

Andre Russell है T20 स्पेशलिस्ट :-

Andre Russell दुनियाभर की T20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं और हर जगह अपना लोहा मनवा चुके हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 8000 रनों के करीब हैं। यह रन उन्होंने 167 के शानदार स्ट्राइक रेट से बनाए, इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कहर बरपाया है। वह टी20 क्रिकेट में 400 से अधिक शिकार कर चुके हैं।

ये भी पढ़े :- WPL 2024 का आयोजन सिर्फ एक राज्य में होगा, Jay Shah ने किया कंफर्म

Matthew Ford भी टीम में हुए शामिल :-

वेस्टइंडीज की नई टीम में Russell के साथ Matthew Ford भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के घरेलू टी20 सीजन में हर किसी को प्रभावित किया है। Sherfane Rutherford को भी टीम में शामिल किया गया है, साथ ही स्पिनर गुडाकेश मोती को भी चोट से उबरने के बाद टीम में शामिल किया गया है। मोती चोट के चलते भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए थे।

Shai Hope को बनाया गया टीम का vice-captain :-

Shai Hope को West Indies की ODI टीम की कप्तानी के बाद T20 टीम का भी उप-कप्तान बनाया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोवमैन पॉवेल के डिप्टी की भूमिका निभाएंगे। आखिरी दो टी20 मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान बाद में होगा।

WI vs ENG: वेस्टइंडीज टीम :-

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल , शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

ये भी पढ़े :- WPL 2024: WPL auction में इन बड़े विदेशी सितारों को नहीं मिला खरीददार

WI vs ENG: T20I सीरीज शेड्यूल :-

  • पहला टी20I: 12 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
  • दूसरा टी20I: 14 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा
  • तीसरा टी20I: 16 दिसंबर, नेशनल स्टेडियम, ग्रेनेडा
  • चौथा टी20I: 19 दिसंबर, ब्रायन लारा अकादमी, त्रिनिदाद
  • पांचवा टी20I: 21 दिसंबर, ब्रायन लारा अकादमी, त्रिनिदाद