Women Reservation Bill: भारत सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करवा लिया है। इस बिल के पास होने पर खेल जगत से जुड़ी महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सभी ने इस बिल की सराहना की है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान Mithali Raj ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। मिताली ने PTI से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह अच्छा कदम है। इससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। साथ ही महिलाओं से जुड़े मामलों की आवाज उठाने में सहुलियत रहेगी।
मिताली राज ने कहा, “इस बिल से सभीको फायदा होगा, लोकसभा और राज्यसभा में जो महिला प्रतिनिधित्व होंगी उससे महिला समाज से जुड़े मामलों पर फोकस ज्यादा रहेगा। उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। भारत सरकार का यह एक अच्छा कदम है। अगर ऐसे ही सरकार का साथ मिलता रहा तो जेंडर इक्वालिटी और सशक्तिकरण को बल मिलेगा।”
ये भी पढ़े :- Asian Games 2023: हरमनप्रीत के बगैर अभियान शुरू करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
ये भी पढ़े :- Asian Games 2023: अफगानिस्तान ने घोषित की टीम, कई अनुभवी खिलाड़ियों को मिला मौका
राज्यसभा सदस्य और भारत की स्टार मुक्केबाज MC Mary Kom ने भी महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारत सरकार शानदार कदम है। कम से कम सरकार ने एक अच्छा कदम तो उठाया। इससे महिलाओं की आवाज उठाने में मदद मिलेगी।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…