Nat Sciver Brunt, Women’s Ashes 2023: ENG W और AUS W टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जुलाई को County Ground ‘Taunton’ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Nat Sciver Brunt ने बैक-टू-बैक शतक जड़ खास रिकॉर्ड किया अपने नाम :-
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर Nat Sciver Brunt ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 129 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे में बैक-टू-बैक शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ब्रंट वनडे में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है।
ब्रंट से पहले ये कारनामा टैमी ब्यूमोंट ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ और साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया।
The moment Nat Sciver-Brunt went to her second consecutive ODI hundred 👏#EnglandCricket #Ashes pic.twitter.com/McqnzAyaTP
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2023
यह भी पढ़े :- लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ बोले- ‘मुझे अब अकेले रहना अच्छा लगने लगा है’
Women’s Ashes 2023: Nat Sciver Brunt ने जड़ा तूफानी शतक :-
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन Nat Sciver Brunt के बल्ले से निकले, जिन्होंने 149 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली। उनके अलावा Heather Knight ने 72 गेंदों में 67 रन बनाए। वहीं, डेनिएल वायट ने 43 रन की पारी खेली। कंगारू टीम की तरफ से एश्ले गार्डनर और जेस जॉनासन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मेगन-अलाना के खाते में 1-1 सफलता आई।
Back-to-back hundreds for the brilliant Nat Sciver-Brunt 💯
— ICC (@ICC) July 18, 2023
📝 #ENGvAUS: https://t.co/ay8h3hFX5c pic.twitter.com/60HAQkMJYL
Brunt का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 5 मैच में रिकॉर्ड :-
Sciver Brunt बैक-टू-बैक वनडे शतक लगाने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला खिलाडी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ पिछली 5 वनडे पारियों में Nat Sciver Brunt ने 109, 148, 31, 111*, 129 रन बनाए।