Nat Sciver Brunt, Women’s Ashes 2023: ENG W और AUS W टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जुलाई को County Ground ‘Taunton’ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर Nat Sciver Brunt ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 129 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे में बैक-टू-बैक शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ब्रंट वनडे में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है।
ब्रंट से पहले ये कारनामा टैमी ब्यूमोंट ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ और साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया।
यह भी पढ़े :- लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ बोले- ‘मुझे अब अकेले रहना अच्छा लगने लगा है’
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन Nat Sciver Brunt के बल्ले से निकले, जिन्होंने 149 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली। उनके अलावा Heather Knight ने 72 गेंदों में 67 रन बनाए। वहीं, डेनिएल वायट ने 43 रन की पारी खेली। कंगारू टीम की तरफ से एश्ले गार्डनर और जेस जॉनासन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मेगन-अलाना के खाते में 1-1 सफलता आई।
Sciver Brunt बैक-टू-बैक वनडे शतक लगाने वाली इंग्लैंड की दूसरी महिला खिलाडी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया महिलाओं के खिलाफ पिछली 5 वनडे पारियों में Nat Sciver Brunt ने 109, 148, 31, 111*, 129 रन बनाए।
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…