Team India की World Cup मैचों की tickets: International Cricket Council (ICC) ने रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट फैन्स को गुड न्यूज दी है। दरअसल, ICC ने World Cup 2023 में भारत के प्रैक्टिस मैचों के लिए मिलने वाली टिकट की तारीख का खुलासा कर दिया है।
World Cup 2023 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय टीम दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। पहले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन England के साथ 30 सितंबर को होगी, तो दूसरे प्रैक्टिस गेम में रोहित की पलटन Netherlands से 3 अक्टूबर को दो-दो हाथ करती नजर आएगी। ICC ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया है कि इन दोनों प्रैक्टिस मैचों की टिकट 30 अगस्त को रात 8 बजे से मिलने शुरू हो जाएगी।
World Cup 2023 को देखते हुए टीम इंडिया के यह दोनों ही प्रैक्टिस मैच काफी अहम माने जा रहे हैं। वॉर्मअप मैचों में भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी भाग ले पाएंगे। यही वजह है कि फैन्स अपने चहिते क्रिकेटर्स को खेलते देखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। फैन्स भारत के इन दो प्रैक्टिस मैचों की टिकट ICC की website पर जाकर आसानी से खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़े :- Asia Cup: केएल राहुल हुए पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मैच से बाहर
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…