WPL 2024: Indian Premier League (IPL) की तरह अगले सत्र में Women’s Premier League (WPL) के मैच भी विभिन्न शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं तथा अभी मुंबई और बेंगलुरु इस दौड़ में सबसे आगे हैं। WPL के पहले सत्र के मैच इस साल चार से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए थे।
BCCI के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,”मैच स्थलों को लेकर अंतिम फैसला नौ दिसंबर (WPL auction date) के बाद किया जा सकता है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि इसे इस बार विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा सकता है तथा अभी मुंबई और बेंगलुरु इस दौड़ में सबसे आगे हैं।”
मुंबई और कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने भी WPL की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी WPL के मैच विभिन्न शहरों में आयोजित करने की वकालत की थी।
ये भी पढ़े :- आज दुनिया भर के 11 क्रिकेटर्स का हैं जन्मदिन, खिलाड़ियों की बर्थडे Playing 11
WPL का दूसरा चरण अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है। मुंबई इंडियंस गत चैम्पियन है जिसने Harmanpreet Kaur की अगुवाई में इस साल के शुरू में 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था। पांच फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स ने नीलामी से पहले 60 क्रिकेटरों को बरकरार रखा है, जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़े :- दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…