Yuzvendra Chahal Birthday अपनी Googly से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नचाने वाले Yuzvendra Chahal टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर खिलाड़ी में से एक है। हर खिलाड़ी की तरह चहल ने भी अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना किया। कहते हैं कि किस्मत में जो लिखा होता है उसे वहीं नसीब होता है। वरना एक चेस प्लेयर से क्रिकेटर बनने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाता है। बता दें कि चहल ने क्रिकेट से पहले कई बड़े लेवल तक चेस खेला।

अपना 33वां Birthday मना रहे हैं Yuzvendra Chahal :-

दरअसल, भारतीय टीम के स्पिनर खिलाड़ी Yuzvendra Chahal आज अपना 33वां Birthday मना रहे हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर चहल ने टीम इंडिया को हारते हुए मैचों में जीत दिलाई है। उन्हें अब तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका तो नहीं मिल सका है, लेकिन उनका इस फॉर्मेट में खेलना एक सपना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे टीम में चहल को मौका मिला है।

यह भी पढ़े :- IPL 2024 के लिए आसान हुई पूर्व पाकिस्तानी मोहममद आमिर की राह

यह भी पढ़े :- ईशान किशन और शुबमन गिल ने मिस वर्ल्ड अचे अब्राहम से की खास मुलाकात

जानें कितना है Yuzvendra Chahal की net worth :-

अपनी शानदार गेंदबाजी के अलावा चहल निजी जिंदगी में अक्सर मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी पत्नी Dhanashree के साथ कई रील्स बनाकर फैंस को इंटरटेन करते रहते है। अगर बात करें आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले Chahal की net worth की तो Yuzvendra Chahal की लगभग 45 करोड़ रुपये है। हर महीने उन्हें भारतीय टीम की तरफ से हर साल 3 करोड़ सैलरी और IPL से करीब सालाना 6.5 करोड़ की कमाई होती है।

Yuzvendra Chahal’ के garage में है बेहतरीन गाड़ियां :-

Yuzvendra Chahal’ का कार कलेक्शन काफी छोटा है। युजवेंद्र चहल के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं। कार ब्रांडों में उनके पास Lamborghini, Rolls-Royce और Porsche शामिल हैं।

टायर पंचर से इस तरह चमकी चहल की किस्मत :-

Yuzvendra Chahal के पिता ने कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ में बताया था कि Chahal की किस्मत एक टायर पंचर से बदल गई थी। उनके पिता ने कहा था कि वह Chahal को पूरा सपोर्ट करते थे। जब वो 10 साल के थे तो उनके जिले में पटौदी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा था, जिसमें उम्र को लेकर कोई नियम नहीं था। चहल के पिता ने आगे बताया था कि पटौदी ट्रॉफी में जिंद और सिरसा जिले के बीच मैच था।

उसमें Chahal ने हिस्सा लिया था और 4-5 खिलाड़ी मैदान के लिए गाड़ियों में जा रहे थे, लेकिन इस दौरान सुबह-सुबह उनकी गाड़ियों का टायर पंचर हो गया और उन्हें कोई पंचर बनाने वाला नहीं मिल सका। ऐसे में चहल जो मैदान पहुंच गए थे उन्हें उन खिलाड़ियों की जगह मौका मिला और 5 ओवर में Chahal ने 4 या 5 विकेट लेकर हमें यकीन दिला दिया कि वह इस खेल में काफी आगे जा सकते है। बस इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।