WTC 2023 Final: मैच के बीच में सो रहे थे मार्नस लाबुशेन, सिराज की गेंद ने अचानक तोड़ी नींद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है।
मैच में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की जुझारु पारी के बावजूद भारतीय टीम दोनों टीमों की पहली पारी समाप्त होने के बाद 173 रनों से पीछे रह गई। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी।
टीम के दोनों ओपनर्स बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसे में तीसरे नंबर पर आने वाले मार्नस लाबुशेन ड्रेसिंग रुम में ही सोते नजर आए। हालांकि उनकी नींद मोहम्मद सिराज ने उड़ा दी। इसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
यह भी पढ़े: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023: विराट ने कहा “स्टीव स्मिथ इस समय के सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाज है”
टेस्ट क्रिकेट में पैड पहनकर अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करना कई बार काफी बोरिंग हो जाता है। ऐसे में खिलाड़ी को नींद भी आ जाती है।
वहीं कई खिलाड़ियों की अपनी पारी से पहले सोने की आदत होती है ताकि वे अपने मन को शांत कर सकें। ऐसा ही माजरा टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ भी है।
वे बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मन को शांत रखने के लिए आराम करना पसंद करते हैं और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत में अपने चेयर पर आंख बंद करके लेटे हुए नजर आए।
हालांकि उनकी ये नींद काफी छोटे अंतराल की रही। क्योंकि मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ही ओवर में बाहर जाती शानदार गेंद डालकर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया।
सिराज की इस गेंद को देखकर मैदान में फैंस जमकर शोर करने लगे और इसी के चलते लाबुशेन की नींद टूट गई।
इसके बाद वे तुरंत मैदान पर आ गए। इसका वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
मैच की बात करें तो इसमें पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़े: डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में पूरा किए 5 हज़ार रन
वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली।
तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 123 रन बना लिए हैं और 296 रनों की लीड ले ली है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…