150 आईपीएल मैच: युजवी चहल के लिए धनश्री का प्यारा मैसेज! राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना 150वां IPL मैच खेला।

चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं:-

चहल उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें IPL से पहचान मिली और फिर आगे चलकर भारत के लिए खेलने का मौका मिला। गौरतलब है कि चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

ये भी पढ़े व‍िराट कोहली ने गंभीर-नवीन विवाद पर दिया मजेदार बयान

इस खास मौके पर चहल को उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का एक प्यारा वीडियो मैसेज मिला। बता दें कि ये लेग स्पिनर IPL में 150 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले 26वें खिलाड़ी बन गए हैं। धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए खुद को उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर बताया।

धनश्री वर्मा ने ये भी कहा कि जब टीम दबाव में होती है तो उन्हें अपने पति युजवेंद्र चहल पर पूरा भरोसा होता है। वो गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेकर अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हैं।

150 आईपीएल मैच: युजवी चहल के लिए धनश्री का प्यारा मैसेज!

ये तो सभी जानते हैं कि धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं और वो एक्टिंग भी करती हैं। राजस्थान रॉयल्स ने धनश्री वर्मा की ये खास प्रतिक्रिया अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

आइए देखें धनश्री वर्मा ने अपने मैसेज में क्या कहा:

“युज़ी, 150वीं IPL मैच की ढेरों शुभकामनाएं! हमें आप पर बहुत गर्व है। आपने जिस तरह से इतने सालों में योगदान दिया है, पहले पिछली टीम के लिए और अब रॉयल्स के लिए, मुझे पूरा यकीन है कि उन्हें भी आप पर उतना ही गर्व होगा। आप हमेशा दमदार वापसी करते हो और हम आपको इसीलिए प्यार करते हैं।

जब भी टीम मुश्किल में होती है, आप ही वो इकलौते गेंदबाज होते हैं जो आकर विकेट निकालते हैं। आप जैसे हो वैसे ही रहो। अपने टैलेंट पर भरोसा रखो और अपने स्टाइल पर बने रहो। हम सब आपके साथ हैं। मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं और हमेशा 100% आपके साथ हूं।”

लेग स्पिनर IPL में इतिहास रचने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं:-

जैसा कि आप जानते हैं, युजवेंद्र चहल IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने अभी तक 150 मैचों में 197 विकेट झटके हैं। ये लेग स्पिनर IPL में इतिहास रचने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं।

वो IPL में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि मौजूदा IPL सीजन में भी चहल 5 मैचों में 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं।

**तो, आप धनश्री वर्मा के इस वीडियो मैसेज के बारे में क्या सोचते हैं? वाकई दिल को छू लेने वाला है ना?

ये भी पढ़े IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या की जगह फिर से रोहित शर्मा बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान?

अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं!**

अगले लेख में, हम चहल के इस सीजन में 200 विकेट लेने की संभावनाओं पर बात करेंगे।

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here