शोएब अख्तर बने तीसरी बार पिता: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के घर एक बार फिर खुशखबरी आई है। दरअसल, शोएब अख्तर और उनकी पत्नी रुबाब खान 1 मार्च को बेटी के जन्म के साथ तीसरी बार माता-पिता बने हैं। शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी। शोएब अख्तर और रुबाब खान पहले से ही दो लड़कों के माता-पिता है।
शोएब अख्तर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा :-
अख्तर ने अपनी बेटी के जन्म के बारे अपने फैंस को खुशखबरी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। शोएब ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
”मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। नूरेह अली अख्तर का स्वागत है। आप सब की दुआओं का तलबगार, शोएब अख्तर।”
बता दे कपल के पहले से ही दो बेटे हैं, मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दिद अली, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ।
अपनी उम्र से आधी की लड़की से की शादी :-
2014 में शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Pakhtunkhwa province) के हरिपुर में रुबाब खान से शादी की। क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले शोएब अख्तर ने 38 साल की उम्र में 20 वर्षीय रुबाब से शादी की। अख्तर ने अपने माता-पिता द्वारा चुनी गई लड़की से शादी की।