5 क्रिकेटर, जिन्होंने जीता लोकसभा चुनाव, जीत चुका है वर्ल्ड कप। गौतम गंभीर भारत के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे और लोकसभा चुनाव भी जीते.
गौतम गंभीर 2019 में भाजपा की टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीते. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल के टॉप स्कोरर थे.
ये भी पढ़े क्रिकेट इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड! जब एक ही टीम से 4 भाइयों की जोड़ी मैदान में उतरी
भारत के लिए 187 मैच खेलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री की. उन्होंने 2004 में भाजपा ज्वाइन की.
अपने जमाने में ‘सिक्कर किंग’ नाम से पॉपुलर रहे सिद्धू 2004, 2007 (उपचुनाव) और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बने. साल 2016 में वे राज्यसभा सदस्य भी बने. हालांकि, इसी साल उन्होंने राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली.
भारतीय क्रिकेट टीम का 3 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2009 में मुरादाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की.
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अजहर टोंक से चुनाव लड़े और हार गए. देश के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों में शुमार अजहर के नाम करियर के पहले तीन टेस्ट मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की टीम का अहम हिस्सा रहे कीर्ति आजाद क्रिकेट के बाद चुनावी मैदान पर भी खुलकर खेले. कीर्ति आजाद 1999 में दरभंगा से भाजपा की टिकट पर जीते. हालांकि, बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए.
लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें हार मिली. इसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगवत झा आजाद के बेटे हैं.
सुनील गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर रहे चेतन चौहान दो बार सांसद चुने गए. वे अमरोहा से भाजपा की टिकट पर 1991 और 1998 में चुनाव जीते. हालांकि इसके बाद के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चेतन चौहान का साल 2020 में कोविड से निधन हो गया.
ऑलराउंडर यूसुफ पठान अगर लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करते हैं तो वे भी गंभीर, सिद्धू समेत उन पांच क्रिकेटरों के क्लब मे एंट्री कर लेंगे, जो जनता के वोट से सांसद बने. यूसुफ पठान को टीएमसी ने बहरमपुर सीट से चुनावी मैदान पर उतारा है.
ये भी पढ़े आईपीएल 2024: युजवेंद्र चहल के 200 विकेट का रोमांच! क्या आज बन पाएगा इतिहास?
सचिन तेंडुलकर, हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटर भी सांसद रह चुके हैं. 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here
You will get THU vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…