CAA, पाकिस्तानी हिंदू : भारत में ‘Citizenship Amendment Act’ यानि ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम’ यानि (CAA) को एक्शन में ले आया गया है। CAA को लेकर ‘Union Home Ministry’ ने सोमवार, 11 मार्च शाम को नोटिफिकेशन जारी किया है।
CAA के तहत तीन मुस्लिम पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों (minorities) को भारत की नागरिकता मिल सकेगी।
इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। CAA लागू होने के बाद शोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
CAA लागू होने के बाद पड़ोसी देश, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिशन कनेरिया ने भी अपने रिएक्शंस दिए है। उन्होंने ‘एक्स’ पर दो पोस्ट शेयर किये जिसमें पहला पोस्ट था ”पाकिस्तानी हिंदू अब खुली हवा में सांस ले सकेंगे।” और दूसरा पोसर उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए लिखा, ” Citizenship Amendment Act को नोटिफाई करने के लिए नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को धन्यवाद।”
बता दे कनेरिया कई बार बता चुके हैं कि उन्हें हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान में काफी संघर्ष करना पड़ा है। इसको लेटेस्ट एग्जामपल कुछ समय पहले का ही है जब उन्होनें सोशल मीडिया पर इस बात खुलासा किया था कि उन्हें उनके पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लगातार इस्लाम अपनाने के लिए कह रहे थे और इसका दबाब भी बना रहे थे लेकिन वह नहीं माने तो उनको अलग – अलग तरह से परेशान किया जाने लगा और अभी भी कानेरिया जैसे कई और हिन्दू है जिनके साथ इससे भी बुरा व्यव्हार किया जाता है।
कनेरिया ने साल 2000 से 2010 के दौरान पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे खेले। वह पाकिस्तान क्रिकेट में काफी पॉपुलर थे और वह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 261 प्लेयर्स को आउट किया है ।
कनेरिया का 2012 में फिक्सिंग में नाम आया, जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया। कनेरिया पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर अनिल दलपत के कजिन हैं। आपको बता दे अनिल पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू क्रिकेटर हैं और उन्होने 1984 से 1986 तक पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे।
ये भी पढ़े :- धोनी का नया लुक, फैंस का उत्साह! क्या ‘थाला’ इस बार भी मचाएंगे धमाल?
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…