img

Abu Dhabi T10: अकील हुसैन को हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले किया रिलीज़, अब क्रिकेट वर्ल्ड को हिला दिया

Sarita Dey
9 months ago

Abu Dhabi T10, Akeal Hosein: आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले पूर्व चैंपियन टीम हैदराबाद ने बड़ी गलती कर दी है, जिसका खामियाजा हैदराबाद को महसूस हो रहा होगा। हैदराबाद ने जिस खिलाडी को ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया, उसी खिलाड़ी ने एक हैट्रिक के साथ कुल पांच विकेट अबू धाबी टी10 लीग में हासिल किये. उस खिलाड़ी का नाम है अकील हुसैन।

यह भी पढ़े : गुयाना के पूर्व कप्तान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर का शुक्रवार को एक कार दुर्घटना में निधन

हुसैन ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढाया

हुसैन ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढाया और अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराया। अबू धाबी टी10 लीग के क्वालीफ़ायर 1 में सैम्प आर्मी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाज़ी करने को दिया. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 28 गेंदों में 4 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 56 रनों की शानदार पारी खेली.

सैम्प आर्मी के खिलाफ अकील हुसैन ने दो ओवर में ही पूरी बाज़ी पलटने का काम किया

गुरबाज के पारी की बदौलत टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाये और अकील हुसैन की धारदार गेंदबाज़ी ने सैम्प आर्मी टीम 9 विकेट पर 90 रन तक ही पहुंच सकी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स फाइनल में पहुंच पाई . टी10 के इस क्वालिफ़ायर में सैम्प आर्मी के खिलाफ अकील हुसैन ने दो ओवर में ही पूरी बाज़ी पलटने का काम किया. अकील ने पारी की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर एंड्रयू गूस (0), चौथी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस (0) और पांचवीं गेंद पर इब्राहिम जादरान (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर अपने अगले ओवर में भी 2 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़े : WPL Auction: विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन आज, जानिए कौन सी टीम को कितने प्लेयर्स की जरूरत, किसके पर्स में कितना पैसा 

अकील हुसैन को आईपीएल 2023 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला

अकील हुसैन को आईपीएल 2023 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमे हुसैन ने 1 विकेट निकाला और नाबाद 16 रन बनाये थे. 30 साल के अकील ने अभी तक 38 वनडे खेले हैं और 57 विकेट और 39 टी20 मैच खेले हैं जिसमे 31 विकेट उनके नाम हैं