AFG vs SL: मंगलवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 की तीसरी जीत दर्ज कर ली है। इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराने के बाद अब अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार भी बन गई है। लेकिन इन सबके बीच अफगानिस्तान की इस जीत के जश्न मनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इरफान पठान (Irfan pathan) और हरभजन सिंह डांस करते हुए नजर आये।
यह भी पढ़े : कप्तान रोहित शर्मा के Statistics की जगह ‘Effect’ को दे रहे Preference
30 अक्टूबर को खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसे अफगानिस्तान ने 28 गेंद बाकी रहते सिर्फ 3 विकेट खोकर ही चेज कर लिया। मैच के खत्म होते ही इरफान पठान एक स्टूडियो में नाचते हुए दिखाई दिए। इसमें उनका साथ दिया दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने। और दोनों खिलाड़ियों के इस डांस का वीडियो इरफान पठान ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर भी किया है।
यह भी पढ़े : ‘Inzamam-ul-Haq’ ने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने पर किया सनसनीखेस खुलासा
ये पहला मौका नहीं है जब इरफान पठान ने इस तरीके से अफगानिस्तान की जीत का जश्न मनाया है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद भी पठान का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। पठान और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने साथ में डांस कर जीत का जश्न मनाया था। दरअसल, मैच में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैदान में जश्न मना रहे थे। तभी कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भी उनके जश्न में शरीक हो गए थे।
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…