Rahmanullah Gurbaz Give Diwali Gift: अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेसहारा लोगों को दिया दिवाली Gift. अफगानिस्तान की टीम World Cup की रेस से बाहर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद से ही अफगानिस्तान का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना तय माना जा रहा था। अब अफगानिस्तान वतन लौटने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़े: विराट और अनुष्का ने शाही अंदाज में मनाई दिवाली, फैंस को वायरल वीडियो में दिखा बेबी बंप
इस कड़ी में अफगानिस्तानी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज ने दिवाली के अवसर पर एक ऐसा काम कर दिया है, जिससे भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने देर रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है।
रहमानुल्लाह गुरबाज जब अपनी कार से जा रहे थे, इस दौरान उन्हें सड़कों पर कुछ बेसहारा लोग सोए हुए मिले। इसके बाद गुरबाज अपनी कार से बाहर आए और सभी लोगों को दिवाली के अवसर पर गिफ्ट देने लगे।
गुरबाज अपने साथ पांच सौ रुपये के नोट लेकर आए और जितने भी लोग सड़कों पर सो रहे थे, सभी के पास 500-500 के नोट रख दिए।
बेसहारा लोगों के लिए दिवाली का इनसे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता है कि खुद इंटरनेशनल क्रिकेटर ने उन्हें तोहफा दिया है।
बता दें कि जब गुरबाज बेसहारा लोगों को पैसे बांट रहे थे, इस दौरान आरजे शाह ने पीछे से उनकी वीडियो बना ली।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रहमानुल्लाह अपनी कार से उतरते हैं और फुटपाथ पर सो रहे सभी लोगों के पास 500 के नोट रखते हैं और फिर वापस अपनी कार में बैठकर चले जाते हैं।
ये भी पढ़े: बाहर जाते-जाते पाकिस्तान के तेज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत को दे दिया झटका
इस वीडियो ने गुरबाज के लिए फैंस के दिलों में जगह बना ली है। फैंस रहमानुल्लाह के इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। फैंस उनकी तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं। यह उन बेसहारा लोगों के लिए सचमुच बेस्ट दिवाली होगी।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…